दो सीआइएसएफ जवानों पर हमला एक की हालत गंभीर

कोयला खदान में चोरी रोकने के लिए ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ जवानों पर देर रात एक दर्जन कोयला चोरों ने प्राण घातक हमला कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और कोयला खदान के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे पूरा मामला उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली का है. यहां पर बंद हो चुकी कोयला खदान में चोरों के व्दारा लगातार चोरी की वारदातें की जाती रही है अब इनके हौसले इतने बढ़ गए हैं. कि कोयला खदान में देर रात ड्यूटी पर तैनात दो सीआइएसएफ जवान संजीव लोधी और अंकित जाट पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया है. प्राथमिक उपचार के लिए बिरसिंहपुर पाली अस्पताल में ले जाया गया जहां से गंभीर हालत में अंकित जाट को जिला अस्पताल शहडोल रिफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार देर रात को एक दर्जन कोयला चोरी करने वाले लोग बंद कोयला खदान नं तीन में पहुंचे थे जब सीआईएसएफ जवानों ने उन्हें कोयला चोरी से रोका तो एक साथ हमला कर दिया वहीं पूरे मामले में एसपी प्रमोद सिन्हा का कहना है. कि खदान नं तीन और चार में सुरक्षा के लिए लगे सीआईएसएफ के जवानों पर हमला करने वाले हमलावरो को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

वही भिंड जिले में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं घायलों में छः माह का मासूम भी शामिल हैं पूरा मामला मोहगांव क्षेत्र के कचनाव गांव का है घर में शादी समारोह चल रहा था और मेहमानों के लिए खाना बनाया जा रहा था मंडप के नीचे तेल समारोह चल रहा था उसी समय सिलेंडर में आग लग गई और उसके बाद सिलेंडर फट गया घटना के बाद मौके पर पुहुंची गोरमी पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए गोरी अस्पताल भेजा था ज़हां से गंभीर रूप से घायल लोगों को ग्वालियर भेज दिया गया है मामले की जांच पुलिस कर रही है

This website uses cookies.