मंडला : बाघ शिकार मामले में 9 गिरफ्तार

मंडला में बाघ शिकार मामले में अब तक नौ लोगों को वन विभाग और कान्हा नेशनल पार्क की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते सप्ताह तीन लोगों को बाघ के खाल के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद मिली निशानदेही पर छः अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

27 अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के बाद एक अन्य बाघ के शिकार की बात सामने निकल कर आई है। आरोपीयों व्दारा बताए गए स्थान से बाघ के अवशेष बरामद किए गए हैं।

बाघ शिकार: दो बाघों के शिकार का मामला उजागर

मंडला वन परिक्षेत्र बिछिया और कान्हा की संयुक्त टीम की कार्रवाई में दो टाइगर क़े शिकार करने की बात सामने आई हैं पहले मामले में खाल बरामद की गई और दूसरे मामले मे बिजली क़े तार ,हथियार ,  हड्डियां और अन्य अंग बरामद किये गये। वन विभाग से मिली के अनुसार छः आरोपीयों की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में पता चला कि एक साल पहले भी इनके द्वारा कान्हा टाइगर रिजर्व के सरही क्षेत्र में एक बाघ का शिकार कर जमीन पर गड़ा दिया गया था जिसकी अस्थियां भी बरामद की गई है ।

वन परिक्षेत्र बिछिया के sdo चन्द्रिका सिँह ने बताया कि बाघ की खाल के साथ 3 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया गया था अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थीं अब 6 औऱ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है इनके द्वारा 2 बाघो की शिकार करने बात कबूल की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!