सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहलगांव के मृतकों को श्रद्धांजलि

मंडला जिला में आयोजित एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहलगांव में हुए नरसंहार में मारे गए 28 लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिले के निवास में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह में पहुंचे मंडला सांसद और विधायक के साथ साथ सात फेरों के रस्म में बंधने वाले वर-वधू और उनके साथ आए परिजनों ने भी श्रध्दांजली अर्पित किया। मंच से पहलगांव में आंतकियों व्दारा किए गए नृशंस हत्या की निंदा भी गई।

सामूहिक विवाह में सांसद विधायक बने बाराती

जिला के निवास में गुरुवार कोराजा शंकर शाह कुंअर रघुनाथ शाह स्टेडियम में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। आयोजन में 271 वर-वधू के जोड़ों ने अग्नि के सामने सात फेरों के साथ जन्म जन्म के रिस्ते में बंधे। कार्यक्रम में मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते और निवास विधायक चैन सिंह बरकडे मौजूद रहे। 271 दूल्हों के साथ बैंड-बाजा के साथ बाराती बनकर कार्यक्रम स्थल तक सांसद विधायक पहुंचे जहां महिला ने स्थानीय फूल की वर्षा और गारी गीत के साथ बारातीयों का स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज से नव जीवन की शुरुआत हो रही है लेकिन नव जीवन तब तक तक सफल नहीं हो सकता जब तक कि नशे का बहिष्कार न करें सात वचनों के साथ यह भी वचन ले कि आज से नशे से दूरी बना लेंगे वहीं सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने वर-वधू को बधाई देते हुए कहा कि सरकार की इस योजना ने अब तक लाखों लोगों को परिणय सूत्र में बांधने का काम किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि आपका नल जीवन तरक्की के ने सोपान को प्राप्त करेगा। 

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहलगांव के मृतकों को श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें कान्हा में बाघों

Leave a Comment

error: Content is protected !!