रावण दहन को लेकर हंगामा नगर परिषद में तोड़फोड़

दशहरा समारोह में रावण दहन को लेकर जमकर हंगामा हुआ स्थानीय नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी और गाड़ीयों में तोड़फोड़ के बाद देर रात दशहरा चल समारोह शुरू हुआ। 

गुरुवार को मंडला अंतर्गत आने वाले निवास नगरपरिषद में रावण दहन कार्यक्रम में सार्वजनिक पंडालों की दुर्गा प्रतिमाओं और भगवान राम की झांकी के पहुंचने से पहले ही रावण दहन होने के चलते लोगों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया युवाओं को जैसे जानकारी लगी मैदान में हंगामा शुरू हो गया मौके पर मौजूद अधिकारियों की घेराबंदी कर नारेबाजी हुई मंडला जबलपुर सड़क को कुछ समय के लिए रोका गया उसके बाद थाना परिसर में डेढ़ घंटे तक नारेबाजी चलती रही मांग की गई कि जिन्होंने गलती वे आकर माफी मांगे जब मांगे पूरी नहीं हुई तो नगर परिषद में खड़ी शासकीय गाड़ीयों में अज्ञात लोगों ने थोड फोड़ की नगर परिषद के अंदर भी तोड़फोड़ की गई। 

रावण दहन कार्यक्रम में कैसे बिगड़ा माहौल कौन जिम्मेदार

पूरे मामले को लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया मिली है प्रशासनिक सूत्रों ने कहा कि रावण दहन का समय आठ से नौ बजे रखा गया था दूसरी तरफ कुछ युवकों का कहना था कि इस तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम में देरी हो जाती है एक स्थान में आरती के चलते एक घंटे का समय लगा उसके आगे भी स्वागत कार्यक्रम चल रहा था वहां भी समय लगा कुछ समय और रूका जा सकता था आखिर निवास के कथित सर्वेसर्वा नेताओं को इतनी जल्दी क्या थी और उन्हें किसने इजाजत दी थी कि वो निर्णय लें।

जिस तरह का आक्रोश दिख रहा था गनीमत रही कि उस तरह से कोई घटना नहीं हुई आरोप लग रहे हैं कि मौके में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों की चूक साफ दिखाई दी हैं आखिर उनके व्दारा रावण दहन कार्यक्रम में कुछ लोगों को निर्णय लेने की छूट क्यों दी गई। रावण दहन के दो से ढाई घंटे बाद गाड़ीयों में तोड़फोड़ हुई हैं स्थिति भांपकर इतने समय में जिला मुख्यालय से मदद ली जा सकती थी। हालांकि घटना के बाद सारी रात प्रशासनिक अधिकारी सचैत रहे

Leave a Comment

error: Content is protected !!