गुरुवार को मंडला पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कल्याण योजना के तहत 83 लाख किसानों के खाते में 1650 करोड़ की राशी सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री विधायक सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे।
बलराम दिवस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में भाईयों की तीन जोड़ी भाईचारे के लिए जानी जाती हैं भगवान कृष्ण बलराम, भगवान राम और लक्ष्मण विक्रमादित्य और भरथरी की ये जोड़ी बताती है कि भाई का भाई के साथ कैसा व्यवहार और कैसा संबंध होना चाहिए किसानों के आदर्श देवता भगवान बलराम के जैसे मेहनतकश और सहदृय हमारे किसान भाई है उन्हें उनकी मेहनत का फल मिलना चाहिए अभी तक हमारी सरकार दो फसल लेती थी अब से कोदो कुटकी की भी खरीदी की जाएगी। सीमा पर जवान और खेत में किसान दोनों की भूमिका एक जैसी है।
मुख्यमंत्री के आगमन पर कुछ झलकियां
मुख्यमंत्री के आने से पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगर में विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।
प्रशासन से नाराज़ निवास विधायक मंच के नीचे बैठ गए उनका आरोप है कि प्रशासन ने उन्हें आमंत्रित नहीं किया था आज ग्यारह बजे उन्हें कार्यक्रम की जानकारी दी गई जिले में मौजूद कांग्रेस विधायकों से सौतेला व्यवहार किसके इशारे पर प्रशासन कर रहा है हम भी अपने क्षेत्र के लिए मांग करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री अपने उद्बोधन के शुरू में उनका नाम लेकर स्वागत किया बाद में उनकी तरफ देख कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा खेती का रकवा , गांव गांव में बिजली आने जाने के लिए सड़क स्कूल तालाब सभी प्रकार के संसाधनों के साथ मध्यप्रदेश सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्यो में शामिल हुआ है।
मप्र में 1956 से 2003 तक सिंचाई रकबा साढ़े सात लाख था बीते बीस सालों में मप्र का सिंचाई रकवा 44 लाख हेक्टेयर हो गया है।

Aditya Kinkar Pandey is a Since completing his formal education in journalism in 2008, he has built for delivering in-depth and accurate news coverage. With a passion for uncovering the truth, Aditya has become bring clarity and insight to complex stories. work continues to investigative journalism.