मजदूरों से 94 लाख की ठगी आरोपी गिरफ्तार

मंडला पुलिस ने मजदूरों से 94 लाख की ठगी करने वाले व्यक्ति को बिछिया से गिरफ्तार किया है  दरअसल आरोपी मंडला जिले से पैसों का लालच देकर मजदूरों को काम कराने ले जाता था अंजनिया में पिछले माह मजदूरों ने शिकायत की थी।

मजदूरों से ठगी करने बनाई कंपनी

आरोपी सुभाष मंडल 150 से ज्यादा मजदूरों को बैंगलोर रेलवे प्रोजेक्ट में काम कराने ले गया था वहां मजदूरों ने लगभग तीन माह काम किया था आरोपी ने मजदूरों को मिलने वाले 94 लाख 50 हजार का भुगतान वहां काम करा रहे ठेकेदार से खुद ले लिया और मजदूरों को एक बैंक का चैक दे दिया जो किसी और व्यक्ति के नाम का फर्जी चैक था जब मजदूरों ने चैक भुगतान हेतु बैंक में जमा किया तो चैक बाउंस हो गया मंडला पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपी 2024 में बैंगलोर से खर्राजर अंजनिया आया था आरोपी ने मजदूरों को 600 रुपए प्रतिदिन मजदूरी और बोनस देने का वादा किया था पुलिस ने जांच में पाया है कि यह शख्स पश्चिम बंगाल और बंगला देश की सीमा के पास मुर्शिदाबाद का रहने वाला है वहां से आकर फर्जीवाड़ा करता था।

अंजनिया चौकी में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था मंडला पुलिस ने इस पर दस हजार का इनाम भी रखा था आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि आरोपी सागर इंटरप्राइजेज के नाम पर कंपनी चलाता है जो बड़े बड़े कार्यों में मजदूरों को उपलब्ध कराता है पुलिस को इसके पास से स्माल फाइनेंस बैंक के चैक बुक एटीएम कार्ड मिले हैं। पुलिस मप्र के अन्य जिलों से संपर्क कर जांच कर रही है कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी आरोपी ने फर्जीवाड़ा किया तो नहीं है। 

स्कूलों में चोरी करने वाला गिरोह

This website uses cookies.