मंडला में लगातार बारिश नदी नाले उफान पर

मंडला जिले में लगातार बारिश जारी है। बीते वर्ष की तुलना में तीन जुलाई तक अधिक बारिश हो चुकी है लगातार बारिश की वजह से बिछिया थाना क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति है। नदी नाले उफान पर होने से घरों में पानी भरने लगा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों में जबरदस्त बारिश हुई है जिसके चलते यंहा पर नाले उफान पर है। जिसको लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है नदी और नालों पर बने पुल और पुलिया के ऊपर बह रहे पानी को देखते हुए यंहा पर पुलिस की टीम भी पहुंचाई गई है।

मंडला में लगातार बारिश नाले में एक व्यक्ति बहा

बिछिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह धुर्वे के अनुसार ग्राम मेढ़ाताल, भवान में नाले का पानी घरों तक पहुंच गया है। पुलिस ने लोगों को पंचायत भवन जैसे अन्य सुरक्षित स्थानों में पहुंचाई है। उन्होंने बताया कि चर्राटोला में एक व्यक्ति नाला पार करने के दौरान नाले में बह गया है। जिसकी पहचान गणेश तेकाम उम्र 40 वर्ष निवासी चर्राटोला के तौर पर हुई है। बिछिया घुघरी मार्ग बंद हो गया है। ग्राम लपटी के पास नाले का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। यहां सुरक्षा के लिए तैनाती भी की गई। बिछिया पुलिस की टीम क्षेत्र में लगातार गश्ती कर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

मंडला जिले में एक जून से दो जुलाई तक 362 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है जिले में सबसे अधिक बारिश मंडला तहसील में दर्ज की गई है जबकि सबसे कम बिछिया और घुघरी क्षेत्र में दर्ज हुई थी हालांकि बीते 36 घंटों में इन्हीं दो क्षेत्रों में सबसे अधिक बारिश हुई है जिसके चलते बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं।

जिले में बीते साल से अधिक बारिश

Leave a Comment

error: Content is protected !!