मंडला में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या

मंडला में एक कलयुगी बेटे ने परखी हथियार से पिता की हत्या कर दी है सोमवार को पुलिस ने आरोपी बेटे से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। 

पूरा मामला मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र का है यंहा के आमाडोगरी वार्ड क्रमांक 4 में शनिवार शाम को शर्मसार करने वाली घटना को कलयुगी बेटे ने अंजाम दिया।

कलयुगी बेटे ने पिता को मारकर पहुंचाया अस्पताल

पूरे मामले में चौंकाने वाली बात निकल कर सामने आई है कि पिता को मारने के बाद शातिर आरोपी बेटा शासकीय अस्पताल घायल बताकर भर्ती कराया था। जब डा ने जांच किया तो मृत्यु हो चुकी थी।

शनिवार 1 नवम्बर की शाम को निवास सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र से पुलिस को जानकारी दी गई थी। नरबद मरावी उम्र 55 वर्ष किसी चीज से घायल हुआ था जिसकी मौत हो गई है। सूचना  मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस को मृतक के शव को देखकर शंका हुई। जिसके बाद मृतक के घर में जाकर छानबीन की गई।

एसआइ अरूण कुमार आर्मो ने बताया कि जहां मृतक सोता था वहां फर्श पर खून मिला। शव और घर की स्थिति को देखकर शंका बढ़ गई थी। आरोपी चलाकी दिखा कर पूरे मामले को दुर्घटना साबित करना चाह रहा था। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी वर्षा पटैल ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पप्पू मरावी से पूछताछ गई जिसके बाद पता चला कि घर में विवाद होने के बाद आरोपी ने परखी से वार कर पिता की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल हुए हथियार को घर से बरामद कर सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की मानें तो आरोपी आदतन आरोपी हैं। 

This website uses cookies.