मंडला जिला में अब तक 362.3 मिमी वर्षा दर्ज

बुधवार सुबह तक मंडला जिले में 362.3 मिमी बारिश हो चुकी है जो कि बीते साल के मुकाबले 153.8 मिमी अधिक है। अधिक्षक भू-अभिलेख के अनुसार जिले में सबसे अधिक बारिश मंडला तहसील में दर्ज की गई यंहा पर अब तक 511.4 मिमी बारिश हो चुकी है।

जिले में एक जून से 2 जुलाई तक की अवधि में औसत रूप से कुल 362.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 2 जुलाई की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 20 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील मंडला में 17 मिमी, नैनपुर में 11.6 मिमी, बिछिया में 19.4 मिमी, निवास में 16.2 मिमी, घुघरी में 19.2 मिमी एवं नारायणगंज में 36.8 मिमी वर्षा आंकी गई है।

 इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 208.5 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील मंडला में 328.4 मिमी, नैनपुर में 237.4 मिमी, बिछिया में 253.3 मिमी, निवास में 92.1 मिमी, घुघरी में 147.5 मिमी एवं नारायणगंज में 198.5 मिमी वर्षा आंकी गई थी।जिले में एक जुलाई तक 342.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी

Leave a Comment

error: Content is protected !!