ग्रामीणों के साथ छात्राओं ने किया चक्काजाम

गुरुवार को मप्र छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली सड़क एनएच 30 पर ग्रामीणों के साथ छात्राओं ने किया चक्काजाम। मंडला के नारायणगंज से 15 किमी दूर मंगलगंज में तकरीबन दो घंटे तक प्रदर्शन चला जिससे  वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारी क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसों से नाराज थे और सड़क सुरक्षा की मांग कर रहे थे।

मंगलगंज से चिरईडोंगरी के बीच के इस क्षेत्र में कई सड़क हादसे हुए हैं ग्रामीणों का आरोप है कि तेज रफ्तार वाहनों के कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिन्हें  प्रशासन अनदेखी करता रहा है।

ग्रामीणों के साथ छात्राओं की यह थी मांग

हाईवे पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने और जाम खुलवाने का प्रयास किया। वहीं ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाना और कई स्थानों पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया जाए।

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और जल्द ही इस संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे। काफी मशक्कत और समझाइश के बाद ग्रामीण माने और जाम खोला गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ।

This website uses cookies.