चुटका परियोजना: लोगों ने दी सड़क निर्माण की सहमति

मंडला जिले में निर्माणाधीन चुटका परमाणु संयंत्र के लिए बनने वाली सड़क के लिए आखिरकार ग्रामीणों ने सहमति दे दी है। जनसंपर्क विभाग व्दारा जारी विज्ञप्ति में उक्ताशय का दावा किया गया है।

जिले के नारायणगंज तहसील में बनने वाला परमाणु संयंत्र  ग्रामीणों के विरोध के चलते वर्षों से अटका हुआ है अब इस परियोजना के लिए राहत भरी जानकारी सामने आई है शुक्रवार को एसडीएम निवास सी.एल. वर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक दल मानेगाँव पहुँचकर क्षेत्र का निरीक्षण किया। प्रशासन दल ने ग्राम मानेगाँव के ग्रामीणों को समझाकर सर्वे कार्य के लिए उनकी सहमति प्राप्त कर ली है। इसके साथ ही वर्षों से लंबित इस परियोजना को आगे बढ़ाते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जनसंवाद में ग्रामीणों से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण और मुआवजे से संबंधित अपनी चिंताएँ और समस्याएँ सामने रखीं। प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी शंकाओं का समाधान किया और आश्वासन दिया। प्रशासन के इस भरोसे के बाद ग्रामीणों ने रोड निर्माण के लिए अपनी सहमति दे दी, जिसके चलते सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

एसडीएम वर्मा ने बताया कि सर्वे पूरा होने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। यह पहुँच मार्ग चुटका परियोजना के लिए तो आवश्यक है साथ ही यह स्थानीय ग्रामीणों के लिए भी आवागमन और संपर्क की सुविधा को बेहतर बनाएगा। इस रोड के निर्माण से न केवल परियोजना का काम आसान होगा, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!