चुटका परमाणु विद्युत परियोजना के लिए बैठक संपन्न

mandla news मप्र के मंडला में बनने वाले चुटका परमाणु विद्युत परियोजना के क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। योजना भवन में कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परियोजना से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, भूमि अधिग्रहण, आवासीय कालोनियों की प्रगति तथा विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में उन्होंने पुनर्वास से प्रभावित परिवारों के समस्त दावे प्राप्त कर उनका निराकरण, प्रभावित परिवारों का ब्याज सहित पूरक अवार्ड पारित करने, टाटीघाट के 70 परिवारों का भू-अर्जन अवार्ड, दोहरे विस्थापन, वन अधिकार पत्र धारकों के मामले, मानेगांव पूरक अवार्ड पारित करने, ग्राम कुंडा के परिवारों के पूरक अवार्ड, गोंझी में निर्मित आवासीय कॉलोनी की मरम्मत एवं आवश्यकतानुसार नए निर्माण, मकान अलॉटमेंट के विषय में विस्तृत जानकारी ली। बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करते हुए विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे परियोजना क्रियान्वयन की गति तेज की जा सके।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम सीएल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, चुटका परमाणु विद्युत परियोजना के अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित थे।

also read आखिर क्यों मौत के चार माह बाद कब्र से निकाला पुलिस ने शव

This website uses cookies.