मंडला में चलती कार में लगी आग बाल बाल बचे लोग

सोमवार को मंडला में चलती कार में आग लग गई समय रहते कार सवार और उसके साथ कार में मौजूद लोग बाहर निकल गए जिससे बड़ी घटना नहीं हो पाई हालांकि कार में मौजूद सोने और चांदी को नुक़सान हुआ है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार अरुण सोनी जो सोने और चांदी के व्यापारी हैं वे अपने एक साथी के साथ हुंडई कार से मंडला से मुनु गांव के साप्ताहिक बाजार जा रहे थे। जब उनकी कार चौगान और बंजारी घाट के बीच पहुंची ही थी कार से धुआं निकलने लगा चलती गाड़ी में इस तरह से धुंआ निकलता देख कार रोक कर जांच कर ही रहे थे कि आग तेजी से फैलने लगी पहले तो आग को बुझाने का प्रयास किया

लेकिन जब आग तेजी से फैलने लगी तब सूझबूझ से काम लेते हुए दोनों ने गाड़ी में रखी सोने-चांदी के आभूषणों की कुछ पेटी को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया हालांकि सारा समान निकालने में असफल रहे जिससे कुछ नुक़सान हुआ है। कार कुछ ही देर में भीषण आग की चपेट में आ गई थी पूरे मामले की हिरदेनगर पुलिस जांच कर रही है। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!