घरेलू गैस की पाइप लीकेज से लगी आग झुलसी महिला

मंगलवार को मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चकदही गांव में खाना बना रही महिला गैस चूल्हे के पास से निकली आग से झुलस गई महिला के चीखने से परिवार के लोग पहुंचे और गैस सिलेंडर रेगुलेटर से गैस को तुरंत बंद किया। घायल महिला को उपचार हेतु निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 

घायल महिला ने बताया कि सुबह दाल बना रही थी तभी गैस चूल्हे के पास पाईप से अचानक आग निकली और वह नीचे जा गिरी परिजनों ने आकर बचाया डा विजय पैगवार के अनुसार महिला 27 फीसदी झुलसी है जिसका इलाज जारी है वहीं निवास थाना में पदस्थ एसआइ भुवन अतकरे ने बताया कि गैस टंकी में सप्लाई के लिए लगी पाईप पुरानी होने के चलते चूल्हे के आसपास से  गैस रिसाव हुआ था जिससे आग भड़की थी महिला के चीखने पर पति और अन्य लोगों ने गैस सिलेंडर में आग लगने से बचाया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

सात मोटरसाइकिल सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

मंडला में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है मोटरसाइकिल की कीमत तकरीबन साढ़े तीन लाख रूपए है आरोपी मंडला और नैनपुर के अलग अलग क्षेत्रों से मोटरसाइकिल के हेंडललाक को तोड़कर वारदात को अंजाम देते थे। कुछ दिनों पहले पुलिस ने संदेह के आधार पर एक आरोपी को पकड़कर उससे पूछताछ शुरू की थी जिसके बाद दो अन्य आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है इनके पास से सात मोटरसाइकिल बरामद की गई है तीनों ही आरोपी ऋषि यादव इशान खान फरदीन खान मंडला के रहने वाले हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!