गौंडवाना का प्रदर्शन सड़क जाम फूंका पुतला

मंडला जिले के निवास तहसील मुख्यालय में एकलव्य छात्रावास में अध्ययनरत छात्रा की मौत को लेकर गौडवाना गणतंत्र पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम एसडीएम निवास को ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार को गौडवाना गणतंत्र पार्टी और गौणवाना छात्र यूनियन निवास बस स्टैंड तिराहे में एकत्रित होकर,छात्रावास प्राचार्य पति के खिलाफ एफआईआर, कलेक्टर और शिक्षा विभाग के अन्य लोगों को निलंबित करने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर नगर में रैली निकाली।

सीएम मंत्री सांसद और कलेक्टर का फूंका पुतला

नगर में रैली निकालने के बाद बस स्टैंड तिराहे पर छात्र और पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया शुक्रवार हाट बाजार होने के चलते नगर में भारी जाम लग गया दो घंटे से अधिक समय के बाद यह जाम पुलिस ने खुलवाया मौके पर प्रशासनिक अधिकारीयों के पहुंचने के बाद कार्रवाई की मांग कर रहे छात्रों ने मुख्यमंत्री, पीएचई मंत्री सांसद और कलेक्टर का पुतला दहन कर दिया जमकर हंगामा होता देख प्रशासन भी सख्ते में आ गया था फायर ब्रिगेड की मदद से पुतला बुझाया गया। 

आक्रोशित कार्यकर्ताओं का कहना था कि यही घटना किसी अन्य समाज की बच्ची के साथ हुई होती तो जिला कलेक्टर से लेकर विभाग के चपरासी तक गाज गिरती लेकिन यहां सिर्फ रश्म अदायगी की जा रही है। हम यह भी नहीं जानते कि कैसे बच्ची की मौत हुई है।

निवास एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी गई है कि अगर मंडला कलेक्टर,शिक्षा विभाग के तमाम जिम्मेदारों और छात्रावास में अनाधिकृत रूप से रह रहे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया जाएगा

आंदोलन के दौरान मृतक छात्रा को नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जिले के लापरवाह सिस्टम की वजह से उनकी बहन शहीद हुई है 

आंदोलन के दौरान निवास एसडीओपी , अलग अलग थानों के थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या पुलिस बल मौजूद रहा 

Leave a Comment

error: Content is protected !!