सट्टे पर कार्रवाई

सट्टा पर मेहबान टिकरिया पुलिस ने,की सट्टा कारोबारियों पर कार्यवाही*

मंडला रिपोर्टर सूरज सोनी-/जिले के टिकरिया थाना अंतर्गत नारायणगंज में लगातर महिनों से सट्टा खिलाने की खबर मीडिया में सुर्खियां बटोर रही थी,जिले के कई थानों के ऊपर गंभीर आरोप भी लग रहे थे,पुलिस के द्वारा कार्यवाही ना करना, और खुलेआम सट्टा पट्टी लिखें जाने की खबरें, सीधे पुलिस पर लोगों का ध्यान केंद्रित करवा रही थी, की सब कुछ पुलिस के रहमोंकरम पर चल रहा है, लेकिन अब पुलिस प्रशासन भी कार्यवाही को लेकर सख्त दिखा रहा है बीते दिनों सट्टा कारोबारियों पर कार्रवाई की, जिले के टिकरिया पुलिस ने सट्टा पट्टी लिखने वाले 2 लोगों के पर कार्यवाही करते हुए,मामला कायम कर न्यायलय में पेश किया,जिसमें विजय कुमार पिता नारायण दास बैरागी 40 वर्ष को 325 रुपए के साथ और धमेंद्र पिता गणेश बर्मन 25 वर्ष सहजपुरी को 280 रुपए के साथ सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ा और सट्टा एक्ट धारा 4 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर आर्थिक दण्ड 1000 रुपए लगा कर कारवाई की जिसके बाद अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर दहशत का माहौल है,

Leave a Comment

error: Content is protected !!