कांग्रेस संगठन में फेरबदल के मूड़ में जीतू पटवारी

मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंडला में चर्चा के दौरान ऐसे संकेत दिए हैं जिससे लगता है कि कांग्रेस अपने संगठन को लेकर अब गंभीरता से विचार कर रही है आने वाले समय में संगठन में पैराशूट नेता न दिखे। 

गुजरात और मध्यप्रदेश में संगठन को लेकर पायलट प्रोजेक्ट शुरू होने वाला है संगठन सृजन के नाम से कार्यक्रम शुरू किया जाने वाला है यह कहना है जीतू पटवारी का

संगठन में फेरबदल के लिए पंचायत कमेटी बनेगी

दरअसल जीतू पटवारी और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी  जय हिंद यात्रा में शामिल होने मंडला पहुंचे थे। जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि आखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी संगठन सृजन कार्यक्रम चला रही है  मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ सुझाव दिए थे साथ ही मप्र को इस कार्यक्रम में जोड़ने का आग्रह किया जिन्हें केंद्रीय संगठन ने मान लिया है आने वाले समय में जिला और प्रदेश में ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे।

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि गुजरात के साथ मध्यप्रदेश को भी पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है इस कार्यक्रम में पंचायत में कांग्रेस की कमेटी और अध्यक्ष बनाए जाएंगे साथ ही नगरीय क्षेत्र में वार्ड कांग्रेस की कमेटी बनाई जाएगी ये दोनों ही कमेटीयों और इनके सदस्यों व्दारा ब्लॉग अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष का चयन किया जाएगा।

भाजपा सरकार पर हमलावर जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी जी गुजरात जाकर कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के साथ फोटो खिंचवाते हैं लेकिन कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान करने वाले मंत्री के लिए मुंह से एक शब्द नहीं निकला ना ही  मंत्री का इस्तीफा लिया गया भाजपा का राष्ट्रवाद राजनैतिक है।

यह भी पढ़ें चट्टान में दबा बाघ

Leave a Comment

error: Content is protected !!