शिवराज पहुंचे शहपुरा,बांध का किया निरीक्षण

जलसंसाधन विभाग के तीन अधिकारी निलंबित

उतरे डिंडोरी जिले में ,सांसें फूली मंडला जिले के अधिकारियों की

डिंडोरी / प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज औचक निरीक्षण पर निकले हुए है. इस दौरे के बीच वे डिंडोरी जिला शहपुरा नगर मे हेलीकॉप्टर से पहुंचे उसके उपरांत उनका काफिला जिले के सबसे बड़े बांध बिलगडा पहुँचा वैसे तो आज CM का दौरा विकास कार्यों का निकक्षण करने व ग्रामीणों से सीधे जन संबाद कर उनकी समस्यों को दूर करने को लेकर हुआ था साथ ही उन्हें सतना के उचेहरा में ताम्रकार समाज के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होना था . लेकिन अपने चित्त परिचित अंदाज में वो जैसे ही शाहपुरा में पहुंचे वहां के अधिकारीयों के पसीने छूटने लगा बांध का निरीक्षण करते सीएम ने जबाबदार विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों की क्लास ले ली गांव के कुछ लोगो से धान और गेहूं फसल की बोनी पर जानकारी ली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोसल मीडिया में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों शहपुरा आने पर लोगों ने बांध की शिकायत की थी आज उन्होंने आकर खुद देखा और पाया कि लापरवाही हुई है उन्होंने तुंरत जलसंसाधन कार्यपालन, अभियंता , अधिक्षण अभियंता और एसडीओ को निलंबित कर दिया है सीएम के इस दौरे से मजेदार बात यह रही कि सीएम डिंडोरी जिले के शहपुरा में उतरे थे लेकिन सांसें मंडला जिले के अधिकारियों की फूल रही थी अधिकारी अपने अपने संपर्क सूत्रों से सीएम का लोकेशन लेने में जुटे रहे

Leave a Comment

error: Content is protected !!