शराब की विरोधी हूं सरकार की नहीं : उमाभारती

डिंडोरी पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शरबबंदी को लेकर दिया बयान

डिंडोरी / दो दिन पहले वर्तमान CM का दौरा और कल पूर्व CM का दौरा जिला डिंडोरी मे हुआ, इसके राजनैतिक मायने अलग अलग निकाले जा रहै है निकालना भी चाहिए आखिर बात उमाभारती की है जो पिछले कुछ माह से खुद अपनी पार्टी की सरकार को शराब मामले में घेरती रही है लेकिन कल डिंडोरी में आकर पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मैं शराब की विरोधी हूं सरकार की नहीं दरअसल शराब मामले में मोर्चा खोलने के बाद उन पर सरकार के खिलाफ जाने का आरोप लग रहा था रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती डिंडोरी पहुंची थी, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान शराबबंदी को लेकर कहा कि प्रदेश में शराब बंद होना चाहिए ,देश मे नियंत्रण शराब वितरण प्रणाली हो, खुद शिवराज सरकार ने भी भरे मंच से कहा है, कि ज़ब हम नया ड्राफ्ट लाएंगे तो, उसमे सुधार कर नियंत्रण वितरण प्रणाली बनाई जाएगी आगे उमाभारती ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे और बाबा रामदेव से इस विषय में चर्चा की है 15 दिसम्बर के बाद तय होने की उम्मीद है एक तरफ केंद्रीय नेतृत्व पर आए दिन विपक्ष पर जबरन कार्रवाई के आरोप लगते रहे है इसके उलट उमाभारती विपक्ष को मजबूत देखना चाहती है ,मजबूत लोकतंत्र के लिए उन्होंने कहा कि विपक्ष को सशक्त होना बेहद जरूरी है तभी लोकतंत्र पनपेगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!