युवती से दुष्कर्म के 4 आरोपी गिरफ्तार

मंडला पुलिस ने युवती से दुष्कर्म करने वाले वाले चार आरोपीयों को गिरफ्तार किया है मंगलवार को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

डिंडोरी की रहने वाली पीड़ित युवती 13 जून को जब मंडला अस्पताल से अपने दोस्त के पास जा रही थी तब आरोपीयों ने मण्डला नेशनल हाईवे की ओर ले जाकर मुंह काला किया गया था उसके बाद पीड़िता को छिंदवाड़ा लेकर गए थे मंडला में हुए इस घिनौने वारदात की कायमी छिंदवाड़ा के थाने में हुई थी।

अस्पताल से वापिस लौट रही युवती से दुष्कर्म

एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि युवती अपने रिश्तेदार को देखने मंडला अस्पताल आई थी लौटते वक्त ताक लगाए बैठे आरोपियों ने उसे बहला फुसलाकर नेशनल हाईवे की और ले गये और घटना को अंजाम दिया छिंदवाड़ा मे जब युवती और आरोपी एक होटल में मिले तब जीरो में मामला कायम किया गया था जिसकी सूचना मंडला पुलिस को मिलने के बाद मण्डला कोतवाली मे मामला दर्ज किया गया जांच के बाद पता चला कि इरफान कुरैशी,के साथ जयद , फैजल, अरमान शामिल थे पुलिस ने  तीन आरोपियों को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया वही एक आरोपी को मण्डला से गिरफ्तार किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!