मंडला में भारी बारिश से यातायात अवरूद्ध

मंडला जिले में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश से यातायात भी अवरूद्ध हुआ है जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आपदा प्रबंधन टीम ने तीन लोगों को रेसक्यू कर बचाया है जिले के अलग-अलग ब्लाकों में कमोवेश एक जैसी स्थिति बनी हुई है। जिले में नर्मदा, झामल गौर सहित जिले की सभी नदियां उफान पर है आने वाले 24 घंटे अगर बारिश जारी रही तो स्थिति खतरनाक हो सकती है।

बारिश से गोदरी पुल टूट गया है और कई सड़क पुलियाएं बह गई हैं। विजयपुर से मानिकसरा रोड बंद हो गया है। निवास क्षेत्र में मनेरी की झामल नदी उफान पर होने से निवास-बरेला मार्ग का संपर्क सुबह से बंद है।बीजाडांडी के खूटा पड़ाव से मानिकसिरा के बीच एक पुलिया बह जाने से आवागमन पूरी तरह से रुक गया है। बीजाडांडी क्षेत्र के कुछ गांवों में घरों में पानी घुसने की सूचना है। वहीं नारायणगंज से बवलिया को जोड़ने वाले सड़क बहने से बंद है। बम्हनी से मुकदरा झाड़ू टोला मार्ग पुलिया के ऊपर से पानी का बहाव को देखते हुए मार्ग बंद किया गया है।

मंडला में भारी बारिश आपदा प्रबंधन टीम तैनात

मंडला में भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीम को किसी भी परिस्थिति में निपटने तैयार रखा है जंहा भी पुल और पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है वहां पुलिस टीम मौजूद हैं।
शुक्रवार को एसडीएम बिछिया सुश्री सोनाली देव द्वारा जनपद पंचायत बिछिया के मरारटोला में भारी बारिश के कारण 5 लोगों के फंसे होने की सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ की टीम व पुलिस बल आपदा उपकरण के साथ यहां पहुंची। संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए घर की छत पर फंसे 5 व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला गया। टीम द्वारा बताया गया कि विगत रात्रि से लगातार हो रही बारिश के कारण जल स्तर अत्यधिक बढ़ गया, सुबह चारों तरफ अधिक पानी होने के कारण ये लोग बाहर नहीं आ सके और घर की छत पर बैठे रहे। एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट से उक्त स्थल पहुंचकर इन लोगों को सकुशल बाहर निकाला।
रेस्क्यू किए गए लोगों में बरातीलाल भवरे, सिया बाई भवरे, बिस्सो बाई भवरे, चाँदनी एवं रंजना शामिल है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक  रजत सकलेचा,जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट सुबह से ही जल भराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

पुलिया पार करते बही कार बाल बाल बचा चालक

लगातार बारिश के कारण कई नाले, नदियां उफान पर हैं, जगह जगह पुलिया और सड़क से तेज रफ्तार में पानी बह रहा है । फिर भी कई लोग जान जोखिम में डालकर पुलों को पार करने की कोशिश कर रहे हैं, जो खतरनाक साबित हो रहा। ऐसा ही एक मामला मेढी से पोनिया मार्ग के बीच चिखली ग्राम के समीप इमली नाला पर बने पुल पर हुआ, जहां पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई। हालांकि, चालक ने कुछ लोगों की मदद से बाहर निकल गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!