बाघ का हमला एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

आक्रोशित ग्रामीणों ने वन अमले पर किया हमला

सिवनी जिले में बाघ के हमलें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं जिसके इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने वन अमले पर भी हमला किया है जिससे कुछ लोगों को चोटें आई हैं मामला कुरई वन क्षेत्र के सुखतरा गांव का है यहां पर रविवार सुबह चुन्नी लाल पटैल पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई बाघ की सूचना के बाद वहां पर ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए उसी बीच एक और व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया बताया जा रहा है कि लोगों की संख्या अधिक होने और शोर की वजह से बाघ पास के ही खेत में जा छिपा, पूरे मामले की जानकारी जेसे ही वन विभाग और प्रशासन को लगी सभी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के लोगों पर हमला कर दिया विभाग की गाड़ीयों में तोड़फोड़ हुई है मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को भेजा गया है ग्रामीणों का आरोप है कि पहले कई बार वन विभाग को बाघ की जानकारी दी गई थी लेकिन विभाग ने कुछ भी नहीं किया सही समय में वन विभाग सचेत हो जाता तो बड़ी घटना होने से बच जाती

बाघ के हमलें के बाद एकत्रित ग्रामीण

Leave a Comment

error: Content is protected !!