बहन की अस्मत बचाने पर भाई का कतल

बहन से छेड़खानी कर रहे युवकों को रोकने पर चाकू से हमला कार्तिक मेले में परिवार के साथ घूमने गई थी युवती

उज्जैंन / मंगलवार रात को कार्तिक मेले में परिवार के साथ गई युवती की अस्मत बचाने भाई अपनी जान गंवा बैठा रहा के कुछ मनचलों को युवती के भाई का उन्हें रोकना नहीं भाया प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवारिया में रहने वाली युवती के परिवार में एक बच्चे का जन्मदिन था अन्य मेहमानों के अलावा मृतक दीपू आगर कालोनी निवासी भी आया था जन्मदिन मनाने के बाद परिवार के 15 से 20 लोग कार्तिक मेले में गए थे झूले पर बैठे युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी धीरे धीरे मनचलों की हरकत और ज्यादा बढ़ गई इसे लेकर वहां मृतक भाई और परिवार का मनचलों से विवाद शुरू हो गया परिवार के कुछ लोगो ने नजदीक के चौकी पर सूचना दी पुलिस आई और चौंकी में जाकर रपट लिखाने के लिए परिवार और युवती को साथ ले गई इसी बीच भाई दीपू अकेला रह गया जिसे मनचलों ने चारों तरफ से घेर कर चाकू से हमला शुरू कर दिया उसके शरीर पर चाकूओं से कई वार किए गए जिससे उसकी मौत हो गई महाकाल सीएसपी ने बताया कि आरोपीयों की तलाश जारी है जल्द पकड़ लिया जावेगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!