पिस्टल से केक काटना पड़ा मंहगा

Gohad / एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे युवक एक पिस्टल से केक काटते हुए दिखा सोसल मीडिया में रातों रात नाम कमाने की लालसा युवाओं को अपराध की ओर तेजी से ले जा रहा है आए दिन ऐसे मामले सोसल मीडिया में देखने को मिलते है ऐसा ही एक मामला गोहद थाना क्षेत्र के पिपाहाडी से आया हे यंहा का एक यूवक घर से दोस्तो के साथ जन्मदिन मनाने निकला और कुछ ऐसा कर गया कि पुलिस के हत्थे चढ गया प्रशांत पंडित पिपाहाडी के नाम से इंस्ट्रग्राम पर एक वीडियो दिनांक 16-11-22 को अपलोड किया गया था जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ जिसमे प्रशांत शर्मा नाम का युवक एक पिस्टल से केक काटते हुए बताया जा रहा था । थाना गोहद चोराहा पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र चौहान अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे , एसडीओपी सौरभ कुमार के निर्देशन में उक्त वीडियो की पड़ताल की गई और जांच के बाद आज दिनांक को आरोपी प्रशांत शर्मा पुत्र रामसरन शर्मा उम्र 19 साल निवासी पिपाहड़ी थाना गोहद चोराहा को पीपहड़ी हेट से एक अवैध देसी पिस्टल तथा ०१ जिंदा राउंड के साथ पकड़ा गया पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध धारा 25(1-B) A आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया

Leave a Comment

error: Content is protected !!