दो नक्सलियों की मौत

शिवराज ने दी बधाई, नक्सल मुक्त प्रदेश का संकल्प

मंडला बालाघाट सीमा में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सलीयों के मारे जाने के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाकफोर्स और पुलिस अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा है कि मै प्रदेश को नक्सल मुक्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं आज सुबह जिले में मौजूद हाकफोर्स को सूचना मिली थी सुपखार के जंगल में दर्जनों नक्सली मौजूद हैं हाकफोर्स ने टीम बनाकर सुपखार के पास जमसेर के जंगल में सर्च में नक्सलियों को ढूंढ निकाला वंहा दोनों और से गोली बारी हुई जिसमें नक्सल कमांडर राकेश ओडी और राजेश मारे गए जिनके पास से एके 47 रायफल जप्त की गई है घटना की सूचना मिलते ही बालाघाट आइजी और मंडला एसपी मौके पर पहुंचे थे सफल आपरेशन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बधाई दी

Leave a Comment

error: Content is protected !!