दो जिलों की महिलाओं से ठगी का आरोपी गिरफ्तार

केंद्र सरकार की योजना के नाम पर मंडला, जबलपुर क्षेत्र की दो सौ अधिक महिलाओं से ठगी करने वाले आरोपी को मंडला पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही लाखों की सम्पत्ति भी जप्त की है। 

मंडला में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने प्रेसवार्ता में बताया कि आदतन अपराधी रोशन कुमार चौधरी उर्फ अरविंद कुमार मेहता पिता बेनी प्रसाद चौधरी, उम्र 42 वर्ष, निवासी अवंतीबाई वार्ड, ग्राम छेवला, थाना ग्वारीघाट, जिला जबलपुर के विरुद्ध पूर्व से 05 प्रकरण दर्ज है। जिसमें थाना पाटन ,शहपुरा, कंटगी, माढोताल एवं बरेला थाना में पंजीबध्द अपराध की जानकारी प्राप्त हुई है, बीजाडांडी पुलिस द्वारा अन्य थानो एवं जिलों से भी आपराधिक रिकार्ड एवं इस तरह के फ्राड के संबंध में जानकारी ली जा रहीं हैं।

लोन दिलाने के नाम पर 235 महिलाओं से ठगी हुई थी

07/06/2025 को ग्राम झुरकी की 15 महिलाओं द्वारा चौकी मनेरी में शिकायत की गई थी जिसमें बताया गया था कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से लोन दिलाने के नाम पर 1550 रूपए फीस और आधार कार्ड के साथ बैंक पास बुक लिया था। शिकायत के बाद गठित की गई पुलिस टीम ने जांच में पाया कि आरोप स्वयं को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का लोन एजेंट बताकर महिलाओं को रोजगार हेतु ₹1.20 लाख का बिना ब्याज लोन दिलाने का झांसा देता था। कई मामलों में वह फर्जी रसीद या हस्ताक्षरित ग्रीन पेपर भी देता था।

लोन स्वीकृति का भ्रम देने हेतु वह फर्जी लोन पास मैसेज भी महिलाओं को मोबाइल पर भेजता था। आरोपी ने मंडला, जबलपुर जिले के बीजाडांडी, मनेरी, टिकारिया, कुण्डम, बरेला क्षेत्रों की कुल 235 महिलाओं से ₹3,64,250/- की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सुजुकी सियाज कार, एक पल्सर मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त), नगद, 2 मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज जप्त किए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹11,77,250/- है।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपनी मां के नाम का स्टाम्प पेपर, फर्जी आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, व रंगीन छायाप्रतियाँ तैयार कर महिलाओं को भ्रमित किया। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए किसी अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर उसका दुरुपयोग किया, ताकि वह असली पहचान छिपाकर ठगी को अंजाम दे सके। 

यह भी पढ़ें आखिर कैसे चट्टान में दबा गया बाघ

पुलिस टीमः- एसडीओपी निवास के निर्देशन में निरीक्षक पी.के.मुवेल थाना प्रभारी बीजाडांडी, मनेरी चौकी प्रभारी उप निरी. कुंवर बिसेन, उप निरी पंकज विश्वकर्मा, प्र.आर. अभिषेक मिश्रा , नारायण उइके,आर. अनुपम, मुकेश म.आर. प्रियंका, सै.यजुवेन्द्र चौहान, साईबर सेल मण्डला का योगदान रहा ।  प्रकरण के खुलासे एवं आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!