दुश्मन न करें दोस्त ने जो काम किया है

प्रेम प्रसंग के चलते कर दी दोस्त की हत्या ,दोस्त की बहन से प्यार

प्रेम प्रसंग दोस्त की हत्या, दुश्मन ना करे दोस्त ने जो काम किया है,

हरदा / जिला के टिमरनी थाने अंतर्गत ग्राम डगावानीमा में दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल दरअसल 36 वर्षीय युवक की लाश उसके घर से चंद कदम दूरी पर पड़ी मिली थी जिससे परिवार पर मातम छा गया था युवक की लाश मिलने पर पुलिस भी कातिल की तलाश में रात दिन एक कर जाँच करने में लगी हुई थी, पूछतांछ से शुरूवात हुई जो जिगरी यार पर आकर खत्म हुई, जानकारी के अनुसार शक के आधार पर पुलिस ने दोस्त को हिरासत पर लिया था, और सारे उपाय कर पूँछताँछ कर रही थी, कातिल दोस्त अपना जुर्म कबूल करने तैयार नहीं था, बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की, दोनों के बीच बड़ी मित्रता थी, जिसके चलते दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना लगा रहता था, इसी बीच दोस्त की बहन से मृतक युवक को प्यार हो गया, इसकी भनक जैसे ही बहन के भाई को लगी, दोस्ती दुश्मनी में बदलना शुरू हो चूंकि थी,एक दिन युवक ने अपने घर से आधी रात में दोस्त को निकलते देख लिया फिर क्या पीछे पीछे वह दोस्त के घर आँगन तक पहुंच गया, दोनों के बीच बहस शुरू हुई, जो हाथा पाई तक पहुँच गई, और आवेश में आकर आरोपी ने अपने पास रखी किसी धार वाली चीज से सिर पर हमला कर दिया, मृतक झटपटाते हुए जमनी पर गिर पड़ा जिसके बाद नशे की हालत में आरोपी ने गले पर भी हमला कर दिया जिसके बाद युवक की मौत हो गई, आरोपी ने सबूत मिटाने की बहुत कोशिश की पर सच्च नहीं छुप सका और कातिल पुलिस की नजरों से नहीं बच सका, आखिर कर पुलिस ने युवक की हत्या का खुलाशा कर पांच दिनों के अंदर आरोपी को जेल भेजा गया.. पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया, थाना प्रभारी टिमरनी सुशील पटेल के मार्ग दर्शन में टीम को यहां सफलता प्राप्त की हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!