मंडला में तुर्कीए और अज़रबैजान का झंडा जलाया भाजपा नेताओं का पुतला फूंका

शनिवार को मंडला में नाराज काग्रेसीयों ने प्रदर्शन के दौरान तुर्कीए और अज़रबैजान का झंडा जलाया और विवादित बयान देने वाले भाजपा नेताओं के पुतले फूंके।

हाल में हुए भारत पाकिस्तान संघर्ष में पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्कीए और अज़रबैजान का विरोध धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दोनों देशों की पहचान झंडों को आग के हवाले किया काग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मांगा की इन दोनों देशों से संबध पूरी तरह से समाप्त कर देना चाहिए। मालूम हो कि तुर्कीए में आए भूकंप में भारत ने सबसे पहले सहायता पहुंचाई थी।

तुर्कीए और अज़रबैजान का झंडा जलाया मंत्रीयों का पुतला दहन

भारतीय सेना के व्दारा पाकिस्तानी आंतकीयों के खिलाफ चलाए गए आपरेशन सिंदूर के बाद मप्र के मंत्री कुंवर विजय शाह के व्दारा दिए बयान के बाद भी भाजपा नेताओं के व्दारा लगातार विवादित बयान दिए जा रहे हैं इन बयानों से नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंडला के उदयचौक में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर विजय शाह, जगदीश देवड़ा और मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने हाल ही में ऐसे बयान दिए हैं जो भारतीय सेना के न सिर्फ मनोबल को ठेस पहुँचाते है बल्कि उनके साहस और पराक्रम का भी अपमान करने वाला है।

सनद रहे कि मप्र सरकार में मंत्री विजय शाह ने जंहा कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए विवादित बयान दिया तो वहीं जगदीश देवड़ा पर पीएम मोदी के चरणों में सेना वाला बयान देने का आरोप है वहीं मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने हमारे पाकिस्तानी आंतकी कह दिया था। आपदा प्रबंधन

Leave a Comment

error: Content is protected !!