जिंदगी तो बेवफा है ,एक दिन ठुकराएगी

रोड से तकरीबन सौ मीटर दूर किसान को रौंदा टृक ने

विदिशा/ जिंदगी तो बेवफा है एक दिन ठुकराएगी बेशक यह फिल्म का गाना है आप कहेंगे खबर की जगह यह फिल्मी गाना क्यों पर आगे हम आपको जो खबर बताने वाले हैं उसे पढ़कर आप इस फिल्मी गाने को सही मानने लगेंगे हुआ भी कुछ ऐसा मामला कुरवाई के पठारी बाल बामोरा रोड का है यंहा पर स्थित खेत में महेंद्र सेन उम्र 45 अपने छोटे भाई के साथ तार फेंसिंग का काम कर रहे थे खेत के बगल में लगे खेत मालिक से बातचीत भी चल रही थी बगल की रोड में सरपट गाडियां दौड़ रही थी तभी अचानक रोड से टायरों के बहकने की तेज आवाज और उसके बाद कोई कुछ समझ पाता रोड से सौ मीटर दूर काम कर रहे किसान महेंद्र को पिंकअप टृक रौंदता हुआ आगे निकल जाता है लोग कुछ समझ नहीं पाते मृतक महेंद्र का छोटा भाई अगर बगल देखता है तो दूर टृक खड़ दिखा और पास में भाई मृतक अवस्था में चीख पुकार के बीच खबर सुनते ही गांव के लोग बड़ी तादाद में जुट जाते हैं और टृक को आग के हवाले कर देते हैं भीड़ इतनी बेकाबू हो जाती है कि बड़ी तादाद में पुलिस को बुलाया जाता है पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को नियंत्रित किया फिलहाल मृतक महेंद्र के भाई अभी भी समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर टृक इतने दूर आकर केसे आ गया बुजुर्गों की बनाई कहावत सही ही है जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है

Leave a Comment

error: Content is protected !!