गौशाला में गौवंश की मौत पर बाबा की भूख हड़ताल

mandla news मंडला जिले के निवास में स्थित एक गौशाला में लगातार गौवंश की मौत से आहत होकर आज से एक बाबा भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। शाहपुरा निवास रोड में स्थित बिझौली मढिया के पास धरना स्थल बनाया गया है। 

आरोप है कि बिझौली गांव में स्थित गौशाला में सिर्फ निवास ब्लाक से ही नहीं बल्कि जिले के अलग अलग स्थानों से मवेशियों को भेजा जाता है लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते यहां मौत के मामले सामने आते रहे हैं। बीते साल जिला मुख्यालय से सौ के आसपास मवेशी आई थी जिनकी कुछ माह में ही मौत हो गई थी। सोमवार को भी एक बछडे को कुत्तों ने मार दिया था जिसके कारण लोग और भी ज्यादा आक्रोशित हैं।

गौशाला में गौवंश की मौत पर कलेक्टर को भी दिया था आवेदन

गौशाला के सामने भूख हड़ताल पर बैठे बाबा अनिल पटैल ने प्रशासन को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि गौशाला में भारी लापरवाही हो रही है जिसके कारण यंहा गौवंश की मौत हो रही है। इसको लेकर उन्होंने और ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत आमगांव के सरपंच सचिव सहित मंडला कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराया था लेकिन आज दिनांक तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है। अनिल पटैल ने चेतावनी दिया है कि अगर व्यवस्था जब तक नहीं सुधरती है वे भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे। 

पंचायत सचिव काशी रजक ने बताया कि गौशाला में चार मजदूर हैं जो दिन रात के लिए है। बछड़ा बीमार था गौवंश दल से बिछड़कर वापिस लौट रहा था तभी कुत्तों ने हमला कर दिया था जिससे मौत हो गई है। 

also read चरवाहे पर बाघ का हमला

This website uses cookies.