एक बाप पर गया तो दूसरा जूता मारने पर

भाजपा कांग्रेस के विधायकों के बिगड़े बोल कौन लगाएगा लगाम

मप्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता के बवाल अभी थमा नहीं था कि दो और विधायकों के बवाल वाले बयान फिर सामने आ गए हैं एक बाप पर गया तो दूसरा जूता मारने पर दोनों विधायकों में से एक भाजपा के उमाकांत शर्मा है तो दूसरे कांग्रेस के अर्जुन सिंह काकोडिया है चुनावी साल शुरू होते ही अब प्रदेश में सियासी पारा चढ़ते ही जाएगा बढ़ते पारे में न जाने कौन कौन जलने वाला है

रिश्वत मांगे तो जूते से स्वागत

विदिशा जिले के जनपद सीईओ या कोई अन्य कर्मचारी अधिकारी यदि भ्रष्टाचार के तहत रिश्वत मांगे तो पहले जूतों से स्वागत करना ये बयान दिया है विधायक….उमाकांत शर्मा ने कहा है कि भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा चाहे वह सीईओ हो या फिर सीएमएचओ जो कर्मचारी भ्रष्टाचार कर रहा है उसके सबूत इकट्ठे कर लो भ्रष्टाचारियों का स्वागत जूतों से करो सिंरोंज विधायक शर्मा लटेरी में लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे

शिवराज मर्द के बच्चे हैं तो

सिवनी जिले में कल बाघ के हमलें से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हुआ था उक्त मामले में आज बरघाट से कांग्रेस विधायक अर्जुनसिंह काकोडिया पत्रकारों के समक्ष स्थानीय प्रशासन और मुख्यमंत्री पर सवाल दागते दागते विवादित बयान दे डाले उन्होंने कहा कि शिवराज जी से हाथ जोड़कर विनती है कि अगर आप मर्द के बच्चे हो तो कलेक्टर, एसपी और सीसीएफ पर कार्रवाई करके बताओ

भाजपा और कांग्रेस विधायक के बोल

Leave a Comment

error: Content is protected !!